फसल बीमा योजना के लंबित दावों के शीघ्र भुगतान की मांग
जमीन लगान रसीद प्रणाली को पुनः शुरू करने की मांग
साहिबगंज
शहर के रेलवे इंस्टीट्यूट साहिबगंज में रविवार को हलदर किसान यूनियन, जिला साहिबगंज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे. बैठक में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2008 से 2025 तक के लंबित बीमा दावों का शीघ्र भुगतान करने की मांग की. उनका कहना था कि वर्षों से बीमा राशि न मिलने के कारण किसानों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से बीमा कंपनियों को लाभ मिल रहा है, जबकि वास्तविक लाभार्थी किसान उपेक्षित हैं. इसके साथ ही किसानों ने बंद पड़ी जमीन लगान रसीद प्रणाली को पुनः शुरू करने की मांग की, ताकि वे अपनी जमीन का लगान नियमित रूप से जमा कर सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें. बैठक में उपस्थित किसानों ने कहा कि सरकार को किसानों की वास्तविक समस्याओं पर संवेदनशीलता के साथ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि किसान ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. बैठक के अंत में यूनियन ने निर्णय लिया कि यदि सरकार शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे और उन्होंने एक स्वर में कहा कि फसल बीमा भुगतान और जमीन लगान रसीद व्यवस्था को पुनः चालू करने तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
