वार्ड तीन में पेयजल समस्या के निदान की मांग

कांग्रेस प्रखंड महासचिव निताय सरकार के नेतृत्व में वार्डवासियों ने कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की है.

By BIKASH JASWAL | December 30, 2025 5:01 PM

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड तीन में रेलवे क्रॉसिंग के पास पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेस प्रखंड महासचिव निताय सरकार के नेतृत्व में वार्डवासियों ने कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की है. बताया कि वार्डवासियों ने उसे मिलकर वार्ड तीन में पेयजल की किल्लत को लेकर नगर प्रशासन को अवगत कराया है. इस पर आवश्यक पहल का भरोसा वहां मौजूद नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम देव ने दिया. मौके पर शशि स्वर्णकार, विजय कुमार, दीपक भगत, दिलीप पांडे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है