केंदुआ बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग

पटना के केंदुआ चौक पर दुकानदारों के सड़क अतिक्रमण और सड़क किनारे सब्जी बाजार के कारण रोजाना जाम लग रहा है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। 148 ग्रामीणों, दो पंचायत समिति सदस्यों और एक मुखिया ने अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर बाजार के लिए उचित जगह तय करने और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। अंचलाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि जगह चयन प्रक्रिया जारी है और अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

By BIKASH JASWAL | September 2, 2025 6:09 PM

प्रतिनिधि, पतना. केंदुआ चौक में दुकानदारों द्वारा सड़क अतिक्रमण और सड़क किनारे सब्जी बाजार के कारण लगने वाले जाम से परेशान 148 ग्रामीणों, दो पंचायत समिति सदस्यों और एक मुखिया ने पतना अंचलाधिकारी से लिखित शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बरहरवा-हिरणपुर मार्ग स्थित केंदुआ चौक पर दुकानदारों के अतिक्रमण और सब्जी बाजार के कारण प्रतिदिन जाम लगता है, जिससे राहगीरों को असुविधा होती है. ग्रामीणों ने केंदुआ हाट पर सब्जी बाजार लगवाने और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. अंचलाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि जगह चयन की प्रक्रिया चल रही है और अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर जल्द ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है