केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले राजमहल सांसद व विधायक

राजमहल-मानिकचक गंगा पुल निर्माण करने का मांग पत्र सौंपा

By ABDHESH SINGH | December 17, 2025 2:55 PM

राजमहल

झारखंड से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली झारखंड के महत्वपूर्ण एकमात्र गंगा नदी पर गंगा पुल निर्माण की मांग को लेकर राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा व राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने संयुक्त रूप से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. राजमहल के लंबित गंगा पुल निर्माण की मांग को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा. सांसद एवं विधायक ने केंद्रीय मंत्री को क्षेत्र के विकास एवं जनहित के लिए इस मांग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर गंगा पुल का निर्माण होता है तो गंगा नदी पर झारखंड से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली एकमात्र पुल बनेगी, जो दोनों ही राज्यों के लिए महत्वपूर्ण होगी. झारखंड राज्य में विशेषकर साहिबगंज जिला एवं संथाल परगना आर्थिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से समृद्ध होगा. सांसद व विधायक ने कहा कि राजमहल मानिकचक गंगा पुल की आवश्यकता पूरे क्षेत्र के लाखों की आबादी को है. लंबे समय से यह लंबित है. इसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माध्यम से पूरे बजट का आधा खर्च राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की गयी है. सांसद एवं विधायक ने बताया कि इस पुल से साहिबगंज जिला एवं संथाल परगना को विशेष लाभ मिलेगा. क्षेत्र में कृषि उत्पादों की आसान ढुलाई, औद्योगिक निवेश में वृद्धि, पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं तक लोगों की पहुंच भी बेहतर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है