Delta Ranking 2020 : आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज पांचवां सबसे उन्नत जिला, इतने जिलों के प्रगतिशील पर बनायी गयी है रैंकिंग

आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज पांचवां सबसे उन्नत जिला

By Prabhat Khabar | January 9, 2021 1:45 PM

Delta Ranking 2020, Sahibganj in delta ranking 2020 साहेबगंज : नवंबर-2020 तक साहिबगंज आकांक्षी जिलों की सूची में पांचवें स्थान पर है. नीति आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा रैंकिंग में पांच विकासात्मक क्षेत्रों में 112 से अधिक आकांक्षात्मक जिलों के प्रगतिशील को ध्यान में रखा गया है. नीति आयोग ने आकांक्षी जिले के तीन वर्ष सफलता से पूर्ण होने पर नवंबर-2020 के महीने के दौरान सबसे बेहतर जिलों के लिए डेल्टा रैंकिंग की घोषणा की है,

जिसमें साहिबगंज समेत झारखंड के तीन जिलों ने 05 विकासशील क्षेत्रों के मानकों को पूरा करते हुए पांच सबसे उन्नत जिलों में शुमार हुआ है. 112 से अधिक आकांक्षी जिलों के प्रगति में वृद्धि के अनुसार रामगढ़ जिला पहले पायदान पर, दुमका चौथे एवं साहिबगंज पांचवें स्थान पर काबिज हो पाया है.

वहीं साहिबगंज जिला स्वस्थ्य और समृद्ध राज्य के सपने को और प्रगाढ़ करते हुए स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जो स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत तथा जिला प्रशासन के सफल नेतृत्व की कहानी बयां करता है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version