झारखंड मजदूर संघ की नयी प्रखंड कमेटी का गठन
मोहम्मद शेख इकरामुल अली को प्रखंड अध्यक्ष तथा दीपक मंडल को प्रखंड महामंत्री चुना गया
तालझारी करणपुरा स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) की बैठक जिला उपाध्यक्ष निखिल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड स्तरीय नयी कमेटी के चुनाव संपन्न हुए. इस दौरान केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव और केंद्रीय सहायक मंत्री गणेश ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती उसके कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है. सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए तालझारी प्रखंड इकाई की नयी टीम का गठन किया गया, जिसमें मोहम्मद शेख इकरामुल अली को प्रखंड अध्यक्ष तथा दीपक मंडल को प्रखंड महामंत्री चुना गया. कार्यक्रम में अंसार खान, अमीन खान, जटला उरांव, पियूष हेंब्रम, चेतन टुडू, तिलकाय मुर्मू, माइकल किस्कू, मरांग सोरेन, राफेयल हांसदा सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
