ग्रामीण व जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण पर दिया गया जोर

जेटीडीएस योजनाओं की डीसी ने की समीक्षा

By ABDHESH SINGH | November 3, 2025 8:37 PM

साहिबगंज

डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी (जेटीडीएस) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीसी ने जिले में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा उनके क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर चर्चा की. डीसी सती ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए कहा कि जेटीडीएस की योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण एवं जनजातीय समुदायों का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण है. इसलिए सभी परियोजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लाभार्थियों तक सभी सुविधाएं पारदर्शिता के साथ पहुंचे और इसके लिए फील्ड-स्तरीय मॉनिटरिंग को और मजबूत किया जाये. बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक रवि शंकर महतो सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है