एलपीजी के 28 सिलिंडर जब्त, भंडारण करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज
राशन दुकान, स्वच्छ भारत मिशन व ठोस अपशिष्ट केंद्र का भी डीसी ने किया निरीक्षण
By ABDHESH SINGH |
November 8, 2025 8:27 PM
साहिबगंज
...
डीसी हेमंत सती ने शोभनपुर भट्टा स्थित संगीता व लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकानों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने राशन कार्ड डिलीटेशन की स्थिति और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उड़ान पोर्टल से मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी ली. उपभोक्ताओं ने सब्सिडी समय पर न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीसी ने त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने व्यक्तिगत शौचालयों और ठोस कचरा पृथक्करण केंद्र का निरीक्षण किया. व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मिली सूचना पर महादेवगंज के दो जनरल स्टोरों में अवैध गैस सिलिंडर भंडारण को लेकर छापेमारी की गयी. कार्रवाई में एलपीजी के 28 गैस सिलेंडर बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. डीसी ने दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है