बीएसएफ की ओर से नशामुक्ति अभियान का आयोजन

सांस्कृतिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति भी दी गयी

By ABDHESH SINGH | November 19, 2025 9:41 PM

बरहरवा दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 88 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने मालदा जिले के ग्राम हरिनाथपुर में एक प्रभावशाली सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं नशामुक्ति अभियान आयोजित किया. इस कार्यक्रम ने सीमावर्ती समुदायों के कल्याण एवं विकास के प्रति सीमा सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत रूप से स्थापित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कुमार लोहिया, कमांडेंट, 88 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने की. समारोह में 325 ग्रामीणों एवं 140 बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जो सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय नागरिकों के बीच गहरे विश्वास एवं सौहार्द को दर्शाता है. इस पहल के अंतर्गत, 88 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने शिक्षा एवं सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रामीणों और बच्चों को स्टेशनरी सामग्री, खेल-कूद के सामान, कुर्सियां, टेबल, सिलाई मशीनें तथा मछली पकड़ने के जाल वितरित किए, जिससे स्थानीय परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ. नशा मुक्ति अभियान के दौरान गांव के युवाओं एवं बच्चों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलायी गयी, जिससे स्वस्थ, सुरक्षित, अनुशासित और प्रगतिशील समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति भी दी गयी, जिसने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित किया और सीमा सुरक्षा बल तथा सीमांत समुदायों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द को और मजबूत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है