विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगे सीपीएम कार्यकर्ता

शहर के घोड़ाईपोखर स्थित सीपीएम पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक जिला सचिव असगर आलम की अध्यक्षता में हुई.

By BIKASH JASWAL | August 12, 2025 5:08 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा शहर के घोड़ाईपोखर स्थित सीपीएम पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक जिला सचिव असगर आलम की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्य सचिव प्रकाश विप्लव उपस्थित हुए. उन्होंने ने कहा कि देश का निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के नाम पर भाजपा का एजेंडा लागू कर रहा है. इसका विपक्ष पूरे देश में विरोध कर रहा है.संसदीय इतिहास में पहली बार 300 से ज्यादा सांसदों ने निर्वाचन आयोग पर प्रदर्शन के दौरान अपनी गिरफ्तारी दी है. वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा अब जन-जन का नारा बन गया है. पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों एवं एसआइआर का विरोध समेत अन्य मामले को लेकर 1 से 15 सितंबर तक राज्यव्यापी अभियान को झारखंड में सफल बनायें. बैठक में सीटू के राज्य महासचिव विश्वजीत देब ने साहेबगंज जिले में श्रम कानूनों को लागू किये जाने पर जोर दिया. ताकि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को झारखंड सरकार की घोषित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान कराया जा सके. मौके पर शिवानी पाल, जिला कमेटी सदस्य श्याम सुंदर पोद्दार, आशीष रंजन, शरीफुल शेख, मंटू उरांव, शशि लाल मुर्मू, बास्कीनाथ पंडित, बड़का मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है