हर पंचायतों में कमेटी गठन और संगठन मजबूत करें: मणिशंकर
साहिबगंज में पार्टी को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, जिला प्रभारी ने की समीक्षा
साहिबगंज में पार्टी को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, जिला प्रभारी ने की समीक्षा पंचायत पदाधिकारियों का बढ़ाया मनोबल प्रतिनिधि, साहिबगंज. संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम के साहिबगंज परिसदन में सभी ग्राम पंचायत कमेटी की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने की. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह साहिबगंज जिला के प्रभारी मणि शंकर उपस्थित रहे. बैठक में साहिबगंज जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक और मंडल अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे. बैठक में ग्राम पंचायत कमेटी एवं बीएलओ के गठन को लेकर समीक्षा की गयी. उसके उपरांत मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह साहिबगंज जिला के प्रभारी मणि शंकर ने साहिबगंज परिसदन में प्रेस को संबोधन में कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पंचायत समिति का गठन किया जा रहा है. पिछले 20 दिन से यह कार्यक्रम चल रहा है और उसी की समीक्षा करने के लिए समीक्षा बैठक जिला कांग्रेस कमेटी साहिबगंज के द्वारा आहूत की गयी है, कि किस प्रखंड में कितनी पंचायत कमेटियां बनीं, साथ ही संगठन में कैसे मजबूती दी जा सकती है. जो पदाधिकारी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, उनको और मनोबल ऊंचा करके प्रस्तुत किया जायेगा. जो पदाधिकारी काम में कोताही बरत रहे हैं, उन पर भी विचार किया जायेगा. इन सभी बातों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. मणिशंकर ने बताया कि पंचायत समिति के गठन हो जाने के बाद सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र निर्गत किये जायेंगे. समीक्षा बैठक के उपरांत कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस की एक बैठक की गयी, जिसमें नगर एवं वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. इसके उपरांत बोरियों प्रखंड के बड़ा तौफीर पंचायत में बैठक कर पंचायत कमेटी का गठन किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि मणि शंकर द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व बीमार वरीय कार्यकर्ता अशोक पासवान से मिलने भी पहुंचे. बैठक में मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, इखलाक नदीम, अनिल ओझा, नावेद अंजुम, सरफराज आलम, अली कुरैशी, कमरूल अंसारी, अजय कुमार यादव, देबू विश्वास, रंजीत टुडू, नेहाल अख्तर, सद्दाम हुसैन, मो रिजवान, ऐनुल हक अंसारी, सलाउद्दीन, राजेश कुमार सिंह, मो बदरुद्दीन, देवेंद्र ठाकुर, परवेज आलम, मनोज ओझा, महेन्द्र पासवान, सतीश कुमार पासवान, राहुल चौबे, खालिक शेख, विकास सिंह, शकील अहमद, औरंगजे़ब, निरंजन रॉय, गणेश मंडल एवं अन्य कई कांग्रेसजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
