सीएस ने किया देवपहाड़ उपस्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता

By ABDHESH SINGH | November 20, 2025 9:54 PM

साहिबगंज

बोरियो के देवपहाड़ उपस्वास्थ्य केंद्र पहाड़पुर अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एएनएम, सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा वैक्सीन उपलब्धता, लॉजिस्टिक्स, कोल्ड-चेन प्रबंधन, ऑटो-डिसेबल सिरिंज, एमसीपी कार्ड और रजिस्टरों की विस्तृत जांच की गयी. सीएस ने एएनएम से उपलब्ध वैक्सीन, कोल्ड-चेन मेंटेनेंस, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण तथा एइएफआइ प्रबंधन के बारे में जानकारी ली. इसी सत्र स्थल से उन्होंने जिलेभर के उस दिन संचालित सभी आरआइ सत्रों में कार्यरत एएनएम, एमओआइसी और बीपीएमयू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सत्र समय पर शुरू और समाप्त हों, वैक्सीन व सामग्रियों की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. किसी भी लाभार्थी को छूटने न दिया जाये. दुर्गम क्षेत्र में सिविल सर्जन की मौजूदगी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है