विधायक ने 3.33 करोड़ रुपये के 6 हेल्थ सब सेंटर का किया गया शिलान्यास

40 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि का 20 लाख रूपये का चेक वितरित

By ABDHESH SINGH | November 9, 2025 8:38 PM

बरहरवा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में रविवार को विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास, परिसंपत्तियों का वितरण व स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पाकुड़ विधायक निसात आलम, डीडीसी सतीश चंद्रा, सीएस डॉ रामदेव पासवान, प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान आदि ने संयुक्त रूप से किया. विधायक निसात आलम ने जिला परिषद योजनांतर्गत रामनगर, शुक्रवासिनी, सातगाछी, श्रीकुंड, रिसौड़ एवं भीमपाड़ा में 3.33 करोड़ रुपये की लागत से हेल्थ सब सेंटर, 1.65 करोड़ रुपये की लागत से हस्तीपाड़ा में गुमानी नदी कटाव निरोधक कार्य एवं सीएचसी बरहरवा में डीएमएफटी फंड से 32 लाख की लागत से कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य मेला के उद्घाटन के उपरांत अतिथियों द्वारा जेएसएलपीएस के तहत 61 सखी मंडलों को बैंक क्रेडिट लिंकेज का 1 करोड़ 10 लाख रुपये तथा 40 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि का 20 लाख रूपये का चेक वितरित किया गया. इसके अलावे 7 धात्री माताओं को उनके नवजात शिशु हेतु डिलीवरी कीट एवं जन्म प्रमाण पत्र के अलावे आयुष्मान कार्ड से इलाजरत 4 गरीबों को अतिथियों द्वारा गिफ्ट प्रदान किया गया. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्परता के साथ स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिये कार्य कर रही है. मौके पर बीडीओ सन्नी कुमार दास, सीओ अनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार अशोक दास, रंजीत टुडू, मो नसरुद्दीन, मो गफूर, मो कादिर, मो इफ्तेखार, भोलानाथ महतो, मो सफातुल्ला, मनोज घोष, शाहनवाज नासिर, नेहाल अख्तर, हीरालाल साहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है