.उधवा-राजमहल में सघन वाहन जांच व जागरूकता अभियान

बिना हेलमेट और नाबालिग चालकों पर कड़ी कार्रवाई, 35 वाहनों का चालान

By ABDHESH SINGH | November 21, 2025 9:06 PM

उधवा/राजमहल. जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी के निर्देश पर राधानगर तथा राजमहल थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को जागरूकता सह सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक पर परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहनों की व्यापक जांच की. बीते शुक्रवार को बिना हेलमेट व नाबालिग बच्चों द्वारा मोटरसाइकिल चलाने पर प्रमुखता से खबर छपा गया था. इसके बाद अभियान के दौरान करीब 70 वाहनों की जांच हुई, जिसमें से 35 मोटरसाइकिल एवं तीन पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट तथा आवश्यक कागजात के अभाव में चालान काटा गया. ऑन द स्पॉट लगभग 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज साह ने बताया कि पिछले दिनों बिना हेलमेट और नाबालिगों द्वारा बाइक चलाने की शिकायतें मिलने पर विभाग हरकत में आया और विशेष अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने जनता से अपील किया कि अपनी सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें. अभियान को लेकर क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही. मौके पर आईटी सहायक राज हंस, एएसआई सुनील मेहता तथा श्रीलाल हांसदा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. राजमहल में नाबालिग चालकों पर सख्ती, 14 अभिभावकों से भरवाए गए बॉन्ड राजमहल में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने जेके हाई स्कूल के निकट जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि नाबालिगों द्वारा स्कूल आते समय बाइक चलाने की शिकायतें मिली हैं. इस पर स्कूल पहुंचने वाले 14 नाबालिग छात्रों के अभिभावकों से बॉन्ड भरवाया गया और चेतावनी दी गयी कि भविष्य में नाबालिग वाहन चलाते पाये जाने पर अभिभावकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है और सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे अभियानों को आगे और प्रभावी बनाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है