संताल परगना के बरहेट और गोड्डा में खुलेंगे आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र

ऊर्जावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका, राज्य के 6 जिलों में केंद्र की मिली है स्वीकृति

By ABDHESH SINGH | December 17, 2025 8:18 PM

बरहेट

झारखंड में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार की ओर से नयी पहल की जा रही है. अब रांची, खूंटी, हजारीबाग, गोड्डा, रामगढ़ व साहिबगंज जिले में बालक-बालिका आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे. वर्तमान में राज्य के 6 जिलों में आवासीय केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गयी है. झारखंड सरकार ने डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र और आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दी है. झारखंड खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर इसके बारे में जानकारी दी. जिसके अनुसार, संताल परगना के साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह और गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड में प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति दी गयी है. अब यहां की खेल प्रतिभा भी तेजी से आगे बढ़ेंगी, जिससे ऊर्जावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

जिलों में इन खेलों की मिलेगी सुविधा

इन प्रशिक्षण केंद्रों में ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और राष्ट्रीय खेल हेतु फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, नेटबॉल, तैराकी आदि खेलों में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के बाद किया जायेगा. यहां खाने-पीने और रहने का इंतजाम सरकार की ओर से किया जायेगा. इतना ही नहीं, खिलाड़ी अगर पढ़ना चाहें तो उन्हें पढ़ाई करने की भी सुविधा दिलायी जायेगी. 16 से 22 वर्ष की उम्र के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकेंगे. इस आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी.

इन जिलों में खुलेंगे आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र

जिला प्रखंड खेल संख्या

रांची सिल्ली फुटबॉल बालिका (25)

खूंटी खूंटी फुटबॉल बालक (25)

खूंटी खूंटी हॉकी बालिका (25)

खूंटी अड़की हॉकी बालक (25)

हजारीबाग सदर बैडमिंटन बालिका (25)

गोड्डा गोड्डा नेटबॉल बालक (25)

रामगढ़ रामगढ़ तैराकी बालक/बालिका (25)

साहिबगंज बरहेट फुटबॉल बालक (25)

कहते हैं पदाधिकारी

जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि पत्र प्राप्त हुआ है. खेल आवासीय परीक्षण केंद्र भोगनाडीह में खोला जायेगा. जहां बालक वर्ग के 25 खिलाड़ियों को ट्रायल के बाद प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है