डीडीसी ने जन मन आवास योजना का किया समीक्षा
मनरेगा योजना के संचालन में तेजी लाने का निर्देश
बरहेट. जनमन आवास योजना में तेजी लाने को लेकर उप विकास आयुक्त सतीशचंद्र ने शनिवार को पांच प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बरहेट में बैठक की. बताया कि साहिबगंज जिले में 10000 जनमन आवास योजना के तहत बनाने का लक्ष्य मिला है. जिसे 30 सितंबर तक पूरा करना है. आवास योजना को पूरा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के बरहेट, बोरियो, तालझारी, पतना, मंडरो के बीडीओ के साथ बैठक कर जनमन आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी तेजी लाने, मनरेगा योजना के संचालन में तेजी लाने, बागवानी योजना के तहत योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया कर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत बन रहे कूप का निर्माण जल्द से जल्द कर ले. मौके पर बरहेट बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, पतना बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास, बोरियो बीडीओ नागेश्वर साह, तालझारी बीडीओ पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
