बीपीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने डीयू लिस्ट देखा और उसका मिलान किया.

By BIKASH JASWAL | December 4, 2025 5:00 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बरहरवा नगर क्षेत्र के कुशवाहा टोला और प्रखंड क्षेत्र के दुलमपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीयू लिस्ट देखा और उसका मिलान किया. डिजिटल वेट मशीन के बारे में भी जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से उनके स्वास्थ्य, टीकाकरण, गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बाद जरूरी पोषण आहारों, उनके खान-पान आदि के बारे में जानकारी ली. इसके बाद बीपीएम ने महिलाओं को पोषण व टीकाकरण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी. वहीं, इस दौरान बीपीएम ने सहिया से बीपी चेकअप भी करवाया. मौके पर एएनएम, सहिया, सेविका, सहायिका समेत अन्य महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है