ग्रामीणों ने श्रमदान से बनायी बोगा पहाड़ गांव की सड़क
-चंदा एकत्र कर आधा किलोमीटर सड़क को चलने लायक बनाया
तालझारी. प्रखंड के तालझारी पंचायत अंतर्गत बोगा पहाड़ गांव जाने वाली कच्ची सड़क को शुक्रवार को ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान और चंदा एकत्र कर दुरुस्त किया. निपनिया से बोगा पहाड़ गांव तक लगभग आधा किलोमीटर लंबी सड़क, जो गांव तक पहुंचने का एकमात्र मार्ग है, बरसात के दौरान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. ग्रामीणों ने पत्थर और मिट्टी डालकर सड़क को चलने योग्य बना दिया. ग्रामीण गणेश पहाड़िया, दाउद मालतो, सोमाय पहाड़िया, मैसा पहाड़िया, मरियम पहाड़िया सहित अन्य ने बताया कि कई बार पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. बारिश में सड़क टूट जाने से लोगों का पैदल चलना भी कठिन हो गया था. गांव के लोगों ने सामूहिक प्रयास से आर्थिक सहयोग इकट्ठा कर श्रमदान के माध्यम से सड़क को दुरुस्त कर लिया. बताया गया कि बोगा पहाड़ गांव में लगभग 40 घरों में आदिम जनजाति के लोग निवास करते हैं, जो प्रतिदिन स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए इसी मार्ग से प्रखंड व जिला मुख्यालय तक आते-जाते हैं. ग्रामीणों के इस सामूहिक प्रयास की सराहना पूरे क्षेत्र में की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
