छह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल होंगे भाजपाइ

बरहरवा, पतना, बरहेट व कोटालपोखर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

By BIKASH JASWAL | December 4, 2025 5:59 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा आगामी 6 दिसंबर को देवघर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवागमन को लेकर बरहरवा, पतना, बरहेट व कोटालपोखर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने बैठक कर मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने मंडल से सैकड़ों कार्यकर्ताओं को साथ ले जाने का निर्देश दिया है. बरहरवा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि छह दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देवघर में नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसे लेकर पूरे संताल परगना के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इसमें बरहरवा, कोटालपोखर, पतना व बरहेट के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता बसों के माध्यम से देवघर जायेंगे. इसे लेकर बसों की बुकिंग कर ली गयी है. मौके पर कोटालपोखर मंडल अध्यक्ष बप्पी निर्मल प्रसाद, पतना मंडल अध्यक्ष कुणाल मंडल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है