मोहनपुर में लगा सरकार आपके द्वार कैंप में लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जमा किया आवेदन

-विभिन्न विभागों ने लगाये स्टॉल, लाभुकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

By ABDHESH SINGH | November 21, 2025 9:58 PM

उधवा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, बीपीओ अटल बिहारी भगत, मुखिया भैया किस्कू, जिप सदस्य रानी हांसदा, झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के लिए दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है. उन्होंने उपस्थित लोगों को इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ लेने की अपील की. मौके पर प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद, मनरेगा बीपीओ प्रियरंजन कुमार, पंचायत सचिव मोनिका मुर्मू, शिवराम मुर्मू, प्रखंड समन्वयक विनोद मरांडी, जहांगीर अली, जैनुल आबेदीन, मंगल मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर हीरा साहा, रमीज राजा सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है