एड्स छुआछूत नहीं, सतर्कता और सुरक्षित व्यवहार है बचाव का उपाय : महतो

पुराना सदर अस्पताल में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By ABDHESH SINGH | December 1, 2025 8:12 PM

साहिबगंज

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं मंथन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आइसीटीसी के बसंत महतो ने बताया कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है. एक साथ खाना-पीना, एक-दूसरे के कपड़े पहनना या एक ही शौचालय का उपयोग करना-इनसे एड्स नहीं फैलता. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बीमारी मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित व्यक्ति के रक्त के प्रयोग तथा संक्रमित सुई या उपकरणों के उपयोग से फैलती है. बसंत महतो ने लोगों से आग्रह किया कि वे एड्स के प्रति भ्रम और मिथकों से दूर रहें तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करायें. कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया गया. मौके पर आइसीटीसी लैब टेक्नीशियन श्वेतांबर सिन्हा, एआरटी से सपना कुमारी, मंथन संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अपूर्व महतो, नवीन कुमार, सुमन कुमारी, नाहिद परवीन सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन का उद्देश्य समाज में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़े भ्रांतियों को दूर करना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है