मोबाइल का करें सावधानी से इस्तेमाल, अनजान लिंक और ऐप के चक्कर में ओटीपी नहीं करें शेयर

मोबाइल का उपयोग आवश्यक होने पर ही करें. अनावश्यक इस्तेमाल से बचें

By ABDHESH SINGH | November 24, 2025 8:30 PM

तालझारी. प्रखंड के बुनियादी विद्यालय तालझारी में प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय तथा बैंक ऑफ इंडिया, तालझारी के अधिकारी रविशंकर पंडित उपस्थित थे. जागरुकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, सहायक शिक्षक गौरी शंकर, अनुराग वर्मा तथा मॉडल विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार शामिल हुए. अतिथियों ने बारी-बारी से साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी. बताया कि आज डिजिटल युग में मोबाइल मानव जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. मोबाइल से कई तरह के फायदे तो मिलते हैं, लेकिन लापरवाही और असावधानी के कारण यह नुकसानदायक भी साबित होता है. अतिथियों ने कहा कि मोबाइल उपयोग के दौरान कई बार अनावश्यक ऐप्स व लिंक आते हैं. कई बार अनजान नंबर से कॉल कर लॉटरी लगने जैसी लालच भरी बातें कही जाती हैं. कई बार आवश्यक दस्तावेजों में सुधार करने के नाम पर ओटीपी मांगा जाता है. बैंक अधिकारी बनकर खाता का लेन-देन बंद होने, केवाइसी अपडेट करने या खाता फ्रीज होने का बहाना बनाकर खाते की गोपनीय जानकारी मांगी जाती है. इनके बहकावे में आने पर खाते से पैसा उड़ा लिया जाता है. इसलिए मोबाइल का उपयोग आवश्यक होने पर ही करें. अनावश्यक इस्तेमाल से बचें. यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें. 24 घंटे के भीतर बैंक को सूचित करें तथा स्थानीय थाना में भी लिखित शिकायत दें. साइबर अपराध से बचाव के लिए स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों को भी जागरूक करें. अतिथियों ने प्रभात खबर के साइबर अपराध जागरुकता अभियान की सराहना की. समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की, ताकि छात्रों, अभिभावकों व आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा की सही जानकारी मिल सके. प्रभात खबर के अभियान का उद्देश्य किशोर-किशोरियों, युवाओं और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. डिजिटल युग में सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाना अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है