गुरुगोष्ठी में समय पर विद्यालय खोलने व बंद करने का निर्देश
उपस्थिति बायोमेट्रिक में दर्ज करने को कहा
By ABDHESH SINGH |
November 3, 2025 8:34 PM
उधवा
...
प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गड़ल्ली में सोमवार को गुरुगोष्ठी आयोजित की जाएगी. इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के सचिव व प्रभारी उपस्थित हुए. गुरुगोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उधवा रोबिन मंडल ने की. इस दौरान बीइइओ रोबिन मंडल ने सभी सचिवों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी सचिवों को प्रतिदिन ससमय अनुसार विद्यालय खोलने एवं बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक में दर्ज करने को कहा गया. साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति प्रतिदिन ई-विद्या वाहिनी में ऑनलाइन दर्ज करने का निर्देश दिया. बीइइओ ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीपीओ अटल बिहारी भगत ने सभी सचिवों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का डाटा तथा ई-कल्याण पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीआरपी मोहन लाल साहा, इंतखाब आलम, कनीय अभियंता सत्यप्रकाश भद्र, सीआरपी बाबूलाल मंडल, द्विजेंद्र मंडल, शिक्षक मो. साईम शेख, मुख्तार हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है