ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने वृद्ध को किया गाली-गलौज, काटा बवाल
सरेआम पैसे की मांग करना कहीं ना कहीं अनुशासनहीनता को दर्शाता है
By ABDHESH SINGH |
May 22, 2025 8:44 PM
साहिबगंज
...
शहर के ग्रीन होटल मोड़ पर द्वितीय पाली में तैनात हवलदार बैजनाथ प्रसाद सिंह इन दिनों चर्चा में हैं. जवान की ड्यूटी ग्रीन होटल मोड़ पर लगायी गयी है ताकि जाम न लगे और यातायात में बाधा उत्पन्न न हो. लेकिन जवान सड़क जाम नहीं बल्कि किसी और ज़ाम के चक्कर में पड़े रहते हैं. बुधवार की संध्या मोड़ के निकट एक वृद्ध दुकानदार को गाली-गलौज कर बैठे. दुकानदार से जबरन 500 रुपये की मांग करने लगे. आसपास के लोगों ने आकर समझा-बुझाकर उन्हें वहां से हटाया. इधर, लोगों की मानें तो इससे पूर्व भी ड्यूटी के दौरान कई लोगों से उनके द्वारा रोक-टोक कर अवैध वसूली की गयी है. इस संबंध में पूर्व में भी नगर थाना में शिकायत की गयी. हालांकि लिखित आवेदन नहीं देने कारण उन पर कार्रवाई नहीं की गयी. इधर, हवलदार के इस रवैये से सच्चे व ईमानदार पुलिस कर्मियों की छवि धूमिल हो रही है. लोगों को रोककर सरेआम पैसे की मांग करना कहीं ना कहीं अनुशासनहीनता को दर्शाता है. उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी. इसके बाद निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है