अभाविप प्रदेश अधिवेशन में तालझारी के गौरव को प्रदेश एसएफएस की जिम्मेदारी

गढ़वा में आयोजित प्रदेश अधिवेशन में मिली नयी भूमिका, तालझारी इकाई में हर्ष का माहौल

By ABDHESH SINGH | December 29, 2025 9:34 PM

तालझारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित प्रदेश अधिवेशन गढ़वा में संपन्न हुआ. इस प्रदेश अधिवेशन में तालझारी इकाई के सक्रिय कार्यकर्ता गौरव कुमार सुमन को प्रदेश एसएफएस सह संयोजक का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया. उनके चयन से तालझारी इकाई के कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है. सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस नयी जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. गौरव कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद के अंतर्गत उनकी एक महत्वपूर्ण पहल समाजसेवा से जुड़ी है, जिसके माध्यम से छात्र समाज सेवा, रक्तदान, जरूरतमंदों की सहायता, स्वच्छता अभियान तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं. इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्र निर्माण की भावना और सामाजिक चेतना को जागृत करना है. इसके अंतर्गत शीतकालीन वस्त्र वितरण, रक्तदान शिविर एवं अन्य सेवा कार्य नियमित रूप से आयोजित किये जाते हैं. जानकारी के अनुसार गौरव कुमार सुमन वर्ष 2018 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं. उन्होंने संगठन में नगर कार्यकारिणी सदस्य, नगर सह मंत्री, नगर मंत्री एवं जिला एसएफडी प्रमुख जैसे विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है. अपनी नयी जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश एसएफएस सह संयोजक के रूप में वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठनात्मक दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इस प्रदेश अधिवेशन में तालझारी इकाई से हरिओम गुप्ता, सनी सिंह, हीराकांत प्रसाद, रवि किशन, ज्ञान सुंदर, लक्ष्मी कुमारी, सुहानी कुमारी, सोनम कुमारी एवं आरती इक्का भी शामिल हुए थे. सभी ने अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी निभायी और संगठन की गतिविधियों को सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है