छठ पूजा को लेकर अलर्ट रहें हेल्थ कर्मी : सीएस

एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी

By ABDHESH SINGH | October 24, 2025 8:30 PM

साहिबगंज

छठ पूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में सीएस डॉ रामदेव पासवान ने जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज घाट, शकुंतला सहाय घाट, बिजली घाट और चानन में स्वास्थ्य कैंप, तीन एंबुलेंस और वाटर एंबुलेंस तैनात रहेगी. उधवा और राजमहल घाट पर भी कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है, जबकि बरहेट और मंडरो में मोटरसाइकिल एंबुलेंस तैनात की जायेगी. अन्य प्रखंडों में भी एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी. बैठक में सीएचओ, सहिया, बीटीटी और एमपीडब्ल्यू शामिल हुए. इस दौरान आयुष्मान कार्ड, नवजात शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, ममता वाहन, मलेरिया व कालाजार जैसी योजनाओं की समीक्षा की गयी. अधिकारियों को जीवन रक्षक दवाइयों के साथ ड्यूटी देने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है