बरहरवा में आयोजित गणित मेला में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

तकनीकी जानकारियां भी ली

By ABDHESH SINGH | December 3, 2025 8:03 PM

बरहरवा

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बरहरवा व प्रजायत्न संस्था की ओर से ‘हम सब का साथ बच्चों का समग्र विकास’ थीम पर गणित मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, बीइइओ रॉबिन मंडल मौजूद रहे. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कोयरीपाड़ा व मध्य विद्यालय रतनपुर के छात्र-छात्राओं ने गणित से जुड़े खेलों जैसे परिचय खेल, बढ़ते-घटते क्रम, संख्या रेखा बोर्ड, संख्या गिनती और खेल, आकार भरे, आकार और उलमन, मिलान करे आदि से संबंधित खेलों में अपना हुनर दिखाया. इन खेलों से संबंधित जवाब बच्चों ने डीएसइ एवं अन्य अधिकारियों ने पूछा. इस पर अधिकारियों ने बच्चों के खेलों के प्रश्नों के उत्तर बड़े ही सहजता के साथ दिया और बच्चों से उक्त खेलों के बारे में तकनीकी जानकारियां भी ली. डीएसइ कुमार हर्ष ने कहा कि बच्चों में समझ विकसित हो, उनका लर्निंग आउटकम बढ़े और उनका समग्र विकास हो, इसी उद्देश्य के साथ गणित मेले का आयोजन किया गया है. इस प्रकार के आयोजन पूरे जिले भर में किये जायेंगे. मौके पर बीपीओ सुनील टुडू, सीआरपी मो रियाजुद्दीन, मो अशफाक, विवेकानंद भारद्वाज, बुद्धदेव प्रसाद, बीआरपी मो नसीमुद्दीन, टिंकू कुमार, आरिफ राजा, समशुल कबीर, लेखापाल कुंदन भगत के अलावे प्रजायत्न संस्था के अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है