रांची की टीम ने ब्लड बैंक में की ब्लड टेस्टिंग के आधार की जांच

सभी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी

By ABDHESH SINGH | October 30, 2025 8:27 PM

साहिबगंज

स्वास्थ्य, परिवार, चिकित्सा एवं कल्याण विभाग, रांची से आए असिस्टेंट डायरेक्टर ड्रग्स अमित कुमार ने सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, डीएस डॉ देवेश कुमार व ब्लड बैंक के एमओआइसी डॉ अलीमुद्दीन के साथ गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने मूलभूत कमियों, ब्लड टेस्टिंग प्रोटोकॉल व टेस्टिंग के आधार, रिकॉर्ड संधारण, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल की. ब्लड बैंक से कई रजिस्टर मंगाया और ब्लड डोनर रजिस्टर को चेक किया. सदर अस्पताल के डीएस ने बताया कि यह जांच टीम स्टेट से भेजी गयी है. अमित कुमार को दो जगहों का प्रभार दिया गया था. अमित कुमार के साथ जूनियर सर्विस इंजीनियर सौरभ कुमार ने मशीनों में जांच किस प्रकार होगी इसका प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में ब्लड बैंक के सभी कर्मी मौजूद थे. कुछ नये निर्देश आए हैं, जिन्हें जल्द ही लागू किया जायेगा. अब ब्लड बैंक में ब्लड किट से जांच नहीं होगी. 20 लाख रुपये की लागत से आई नयी मशीन से जांच की जायेगी. अमित कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यहां एलाइजा टेस्ट व ब्लड सेपरेटर मशीन की कमी पाई गयी. कुछ मशीनें मंगाई गयी है. बताया कि जल्द ही यहां सभी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. मौके पर ब्लड बैंक के इंचार्ज एलटी मोहम्मद जहीर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है