मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : मोनिका

सदर अस्पताल में विकास को मिली रफ्तार, मरीजों को हरसंभव इलाज

By ABDHESH SINGH | December 17, 2025 8:22 PM

साहिबगंज

सदर अस्पताल में तेजी से विकास हो रहा है और मरीजों को हरसंभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष सह अस्पताल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउस सभागार में आयोजित प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल प्रबंधन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार साहिबगंज सदर अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए संकल्पित है, जिसका असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. साथ ही डॉक्टरों की कमी को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. बैठक में मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल साहिबगंज में आंतरिक मूल्यांकन समिति से प्राप्त अनुशंसाओं के अनुमोदन पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा प्रसव कक्ष में ड्यूटीरत महिला चिकित्सक एवं महिला कर्मियों के लिए शौचालय निर्माण, आपातकालीन चिकित्सा पदाधिकारी के रेस्ट रूम में शौचालय निर्माण, आरटी-पीसीआर लैब की गली में शेड निर्माण, पंजीकरण काउंटर सह दवा वितरण केंद्र के विस्तारीकरण एवं निर्माण कार्य का प्रस्ताव रखा गया. सदर अस्पताल परिसर में खुले नालों को कंक्रीट स्लैब से ढंकने, पेइंग वार्ड के संचालन हेतु दर निर्धारण, गर्भवती महिलाओं के लिए जेएसएसके के तहत डायग्नोस्टिक शुल्क के रूप में एनएचएम से अस्पताल प्रबंधन समिति में राशि हस्तांतरण पर भी विचार-विमर्श हुआ. वहीं आईसीयू के लिए 10 सेमी फॉलर बेड की खरीद, आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर व ट्राइएज के लिए 3 व 5 पारा मॉनिटर की खरीद, जंग लगे लोहे के बेड हटाकर पहिये वाले सेमी- व्हील स्ट्रक्चर खरीदने का निर्णय लिया गया. वहीं इस मौके पर मुख्य रूप से बैठक की अध्यक्षता कर रही जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किसकू, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ देवेश कुमार, आईएमए की ओर से डॉ रंजन कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिंह, अस्पताल मैनेजर अमन पांडे, डीपीएम सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

आठ बेड का ट्राॅमा सेंटर बनकर तैयार, जिप अध्यक्ष ने किया निरीक्षण :

साहिबगंज सदर अस्पताल में आठ बेड का अत्याधुनिक ट्राॅमा सेंटर बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित इस ट्राॅमा सेंटर का निरीक्षण जिला परिषद अध्यक्ष सह अस्पताल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने प्रबंधन समिति की बैठक के बाद सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक के साथ किया. निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि यह ट्राॅमा सेंटर जिले के लिए निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि सरकार जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सदर अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर का निर्माण है. उन्होंने बताया कि राजमहल के विधायक एमटी राजा द्वारा विधानसभा में ट्राॅमा सेंटर की मांग उठायी गयी थी, जिसके फलस्वरूप साहिबगंज सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने इसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का सराहनीय कदम बताया. जिप अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हाल के समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा भी साहिबगंज अस्पताल को लेकर गंभीर रहे हैं. उन्होंने अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार से लगातार प्रयास किए हैं. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ देवेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है