जिले में हवाई अड्डा का सपना साकार करने की कवायद शुरू
इसी सप्ताह पहुंचेगी हवाई अड्डा सह एयर कार्गो का निर्माण टीम के सदस्य
By ABDHESH SINGH |
November 23, 2025 8:45 PM
साहिबगंज
...
जिले में हवाई अड्डा का सपना साकार करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसी क्रम में हवाई अड्डा के लिए चिह्नित की गयी डिहारी गांव की जमीन का आकलन करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत की अगुआइ में चिह्नित जमीन पर आकलन कार्य पूर्ण कर इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी है. ताकि सरकार की ओर से चिह्नित जमीन पर हवाई अड्डा सह एयर कार्गो का निर्माण करने की दिशा में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. इसी कड़ी में इसी सप्ताह एयर काग्रो ऑथोरिटी की टीम साहिबगंज पहुंचेगी. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने बताया कि जिले में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर डिहारी गांव में 440 एकड़ जमीन चिह्नित है. साहिबगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा सामरिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण होगा. इसी कारण सरकार ने इस हवाई अड्डा के निर्माण में काफी दूरदर्शिता दिखाते हुए यहां एयरबेस के साथ-साथ एयर कार्गो का निर्माण करने का निर्णय लिया है. दरअसल, हवाई अड्डा नॉर्थ ईस्ट के साथ महत्वपूर्ण स्टेटस के काफी नजदीक होगा. इतना ही नहीं यह हवाई अड्डा सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण होगा. इसके चलते यहां एयरबेस के साथ एयर कार्गो का निर्माण करने का निर्णय सरकार से लिया गया है. ज्ञात हो कि डीसी हेमंत सती ने सदर प्रखंड के हाजीपुर भट्टा में 494 एकड़ भूमि को चिह्नित कर हवाई अड्डा को लेकर सरकार व नागर व उड्डयन मंत्रालय को जिला प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव भेजा है. एनएच-80 मिर्जाचौकी, फरक्का मुख्य सड़क किनारे होने के कारण यह क्षेत्र को जोड़ेगा. स्थल पर निर्माण होने से आसपास के लोगों को रोजगार, व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. हवाई अड्डा से भागलपुर, पूर्णिया, देवघर, बागडोगरा, सिलीगुड़ी, पटना, कोलकाता हवाई पट्टी से जुड़ जायेगा. हवाई अड्डा की चौड़ाई एक किलोमीटर व लंबाई दी किलोमीटर होगी. कुल 494 एकड़ भूमि की जरूरत है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सदर प्रखंड के हाजीपुर भीठा दियारा के असर्वेक्षित मौजा थाना नंबर 15 के सरकारी भूमि के दाग नंबर 627 में 35.23 एकड़ व 628 में 15.45 एक सरकारी भूमि यानि कुल सरकारी भूमि 50.68 एकड़ को चिह्नित की गयी है. हवाई अड्डा बनने से जिलेवासी को लाभ मिलेगा.
2029 तक साहिबगंज की बनेगी राष्ट्रीय फलक पर पहचान : पंकज
फोटो नं 23 एसबीजी 20 है
कैप्सन – रविवार को पंकज मिश्रा
साहिबगंज. 2029 तक जिले की पहचान राष्ट्रीय फलक पर बन जायेगी. यह बातें झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह सचिव पंकज मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि जिले में मरीनड्राइव, गंगापुल, पश्चिम व पूर्वी रेलवे फाटक ओवरब्रिज, सिदो-कान्हू स्टेडियम का चौड़ीकरण, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज मंडरो में बनेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की ओर से जो फैसला लिया गया था. उस फैसले पर सरकार अडिग है. शहर में गंगा तट का सौदर्यीकरण के अलावा शहर का विकास होगा. 200 बेड का सदर अस्पताल, नया बस स्टैंड का भी निर्माण होगा. उन्होंने लोगों से विश्वास रखते कहा कि साहिबगंज 2029 में अलग लूक में दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है