कल्याणी में कबीर आश्रम की भूमि विवाद का हुआ निबटारा
तालझारी थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के बीच कराया समझौता
By ABDHESH SINGH |
October 29, 2025 8:35 PM
साहिबगंज
...
तालझारी प्रखंड के कल्याणी स्थित कबीर आश्रम की लगभग पांच कट्ठा भूमि को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया गया कि फेकन मंडल द्वारा उक्त भूमि पर मिट्टी गिराकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाना बुलाकर आपसी समझौते के माध्यम से विवाद का निपटारा कराया. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि उक्त पांच कट्ठा भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित है, जहां वॉशरूम निर्माण का प्रस्ताव है. इस भूमि पर कोई निजी दावा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी मामलों का अंतिम निर्णय सीओ द्वारा लिया जाएगा. थाना प्रभारी ने फेकन मंडल व उनके परिजनों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस सार्वजनिक भूमि पर आगे कोई गतिविधि न करें. वहीं, यह भी बताया गया कि आश्रम की जमीन उत्तर बाबूलाल मडैया द्वारा अपनी स्वेच्छा से आश्रम को दानस्वरूप प्रदान की गयी थी. अंत में थाना प्रभारी ने सभी पक्षों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और विवाद से दूर रहने की अपील की. मौके पर मोतीलाल पंडित, लक्ष्मण दास, महेश्वर पंडित, सिटू मंडल, शंकर राउत, नईम, नरेश दास, गणेश दास, किस्टो दास, जगन दास, सूरज दास सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है