सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा समेत दो गंभीर रूप से घायल
हिरणपुर थाना क्षेत्र के दुलमी के पास बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
बरहरवा
बरहरवा-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को हिरणपुर थाना क्षेत्र के दुलमी के पास ऑटो पलट जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथकाठी निवासी नाजिया खातून (32), पति इसरायल अंसारी अपने पुत्र एहसान अंसारी (8) को लेकर ऑटो से हिरणपुर से मायके बरहरवा आ रही थी. उस समय ऑटो में कुल पांच लोग सवार थे. इसी दौरान हिरणपुर थाना क्षेत्र के दुलमी के पास सामने से मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुये आ रहे दो युवकों को बचाने के चक्कर में रतनपुर निवासी ऑटो चालक सोनू साहा (32) का नियंत्रण खो दिया. जिससे सड़क किनारे पड़े डस्ट पर ऑटो पलट गया, जिससे ऑटो में सवार नाजिया खातून, एहसान अंसारी और सोनू साहा ऑटो के नीचे दब गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद ऑटो में सवार अन्य दो युवकों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने नाजिया खातून को मृत घोषित कर दिया और अन्य दोनों घायलों का इलाज शुरू किया. इस दौरान बरहरवा थाना पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद बरहरवा थाना के एएसआइ एस्टर टुडू सहित अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गये. वहीं, नाजिया खातून की मौत और उनके पुत्र के घायल होने की सूचना जैसे ही बिंदुधाम पथ बरहरवा निवासी उनके पिता एतवारी मियां के घर और ऑटो चालक के घायल होने की सूचना उनके घर रतनपुर पहुंची. इसके तुरंत बाद उनके परिजनों, मित्रों व ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल परिसर में पहुंच गयी. इस दौरान परिजनों के रोने और चीख-पुकार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. वहीं, बाद में बेहतर इलाज के लिये घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया है. तथा, महिला के परिवारजनों के अनुरोध के बाद बिना पोस्टमार्टम के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
