.राजस्थानी परंपरा और भक्ति से गूंजा श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर

हवन, भजन-कीर्तन, जागरण और भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

By ABDHESH SINGH | August 22, 2025 10:13 PM

साहिबगंज. शहर के पुरानी साहिबगंज बायसी मंदिर के सामने स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में शुक्रवार को रानी सती दादी के वार्षिक मंगल पाठ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष भाद्रपद मास की अमावस्या को आयोजित किया जाता है, जो इस बार भी श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत शुक्रवार सुबह 11 बजे मंगल पाठ के साथ हुई. मारवाड़ी समाज के लोगों ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में भाग लेकर धार्मिक अनुष्ठान को गरिमा प्रदान की. प्रथम दिवस रात्रि में भजन संध्या और जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भक्ति रस से सभी को सराबोर कर दिया. शनिवार को हवन, पूजन, पुरणौती यज्ञ एवं मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गयी. पूजा-पाठ का नेतृत्व पुरोहित महेन्द्र शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी हुआ, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस अवसर पर मंदिर को सुंदर फूलों और रोशनी से सजाया गया था. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष गोकुल टिबड़ेवाल, सचिव श्वेता चौधरी, कोषाध्यक्ष ऋषभ खुड़ानिया, सुरेश निर्मल, मोहित बेजराजका सहित अनेक समाजसेवी सक्रिय रूप से लगे रहे. मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ना केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता का भी संदेश देता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है