मरीजों की शिकायत पर विधायक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

साहिबगंज नगर : मरीजों को सही तरह से दवा व स्लाइन नहीं मिलने की शिकायत पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार रात को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. विधायक ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों से इलाज, दवा, खाना सहित अन्य चीजों की जानकारी ली. मरीजों ने बताया कि कई दवा अस्पताल में नहीं मिलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 4:47 AM

साहिबगंज नगर : मरीजों को सही तरह से दवा व स्लाइन नहीं मिलने की शिकायत पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार रात को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. विधायक ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों से इलाज, दवा, खाना सहित अन्य चीजों की जानकारी ली. मरीजों ने बताया कि कई दवा अस्पताल में नहीं मिलती है.

उसे बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ रहा है. विधायक ने सीएस बी मरांडी से दूरभाष पर वार्ता कर स्लाइन व आवश्क दवा की व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह, पंकज चौधरी, महेंद्र पोद्दार, अनंत सिन्हा, बजरंगी यादव आदि थे.

क्या बरतें सावधानी
जिला अस्पताल के एमओ डॉ डीएन सिंह ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिये पानी उबाल कर सेवन करें, बासी भोजन न करें, खुले में रखे भोजन का सेवन न करे एवं खाना खाने के पूर्व हाथ को साबुन से जरूर धोयें.