सात मलेरिया पीड़ित जिला अस्पताल में भरती
साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्राें में मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल सहित जिले के सभी जिले के सभी सीएचसी में मलेरिया पीड़ित इलाजरत है. मंगलवार को जिला अस्पताल में मलेरिया पीड़ित कुल सात मरीज इलाजरत थे. जिसका इलाज चिकित्सकाें द्वारा किया जा रहा है. […]
साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्राें में मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल सहित जिले के सभी जिले के सभी सीएचसी में मलेरिया पीड़ित इलाजरत है. मंगलवार को जिला अस्पताल में मलेरिया पीड़ित कुल सात मरीज इलाजरत थे. जिसका इलाज चिकित्सकाें द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में अस्पताल उपधीक्षक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में मलेरिया पीड़ितों के इलाज के लिये सभी प्रकार की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
भरती मरीजों की सूची
मरीज का नाम उम्र पता
रामनाथ मंडल 65 समलापुर
अरशद अंसारी 9 तेतरिया
मेसी पहाडिन 60 तेतरिया
अजय कुमार 15 गुल्लीभट्ठा
सनातन मडैया 35 बोरियो
मुंशी सोरेन 40 छोटा बैतोना
कमल किस्कू 5 करण पुरातो
जिले में थम नहीं रहा मलेरिया का प्रकोप
डीएस ने कहा पर्याप्त मात्रा में है दवा
