सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 12 लाख 94 हजार 915 शिकायतें मिलीं

9.57 लाख आवेदन निष्पादित

By ABDHESH SINGH | December 11, 2025 8:46 PM

बरहरवा

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत प्रदेश के सभी 24 जिलों की विभिन्न पंचायतों में 21 से 28 नवंबर तक कैंप लगाकर शिकायतों का निबटारा के लिये आवेदन प्राप्त किया गया. अलग-अलग विभागों में कुल 12 लाख 94 हजार 915 शिकायतें प्राप्त हुई है तथा अब तक 9 लाख 57 हजार 455 शिकायतों का निबटारा कर दिया गया है. शेष 3 लाख 37 हजार 460 शिकायतें लंबित हैं. वहीं, इन विभागों में अगर हम बात करें तो वृद्धा पेंशन में सबसे अधिक एक लाख 17 हजार 065 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 97 हजार 273 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. वहीं, दूसरे स्थान पर जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये 92 हजार 486 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें 81 हजार 429 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. वहीं, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र हेतु 77 हजार 885 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें से 68 हजार 308 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. आय प्रमाण पत्र के लिये प्राप्त 69 हजार 942 आवेदन में से 63 हजार 237 आवेदन निष्पादित कर दिया गया है. बाकी अन्य शिकायतों के निष्पादन के लिये जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी लगातार काम कर रहे हैं. इसके लिये राज्य सरकार की ओर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि शिकायतों का निपटारा हो सके, और इसका लाभ आम लोगों को मिल सके. वहीं, राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों एवं जिला के लिये सचिव स्तर के पदाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, ताकि उन जिलों की शिकायतों के निबटारे की मॉनिटरिंग हो सके.

राज्यभर में आवेदनों की स्थिति

योजना कुल आवेदन निष्पादित लंबित

जन्म प्रमाण पत्र 60,593 35,646 24,947

मृत्यु प्रमाण पत्र 6,389 5,039 1,350

झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवाएं 31,801 25,119 6,682

विधवा पेंशन 5,771 4,626 1,145

दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन 6,526 3,392 3,134

स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 77,885 68,308 9,577

जाति प्रमाण पत्र 92,486 81,430 11,056

अन्य लोक कल्याणकारी योजनाएं 7,47,136 5,13,455 2,33,681

नया राशन कार्ड 71,705 53,689 18,016

भूमि धारण प्रमाण पत्र 2,587 2,123 464

वृद्धा पेंशन 1,17,065 97,275 19,790

आय प्रमाण पत्र 69,942 63,242 6,700

विकलांग पेंशन 3,423 2,978 445

भूमि की मापी 1,606 1,209 397

कुल 12,94,915 9,57,531 3,37,384

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है