फाइनांस कंपनी के मैनेजर से 70 हजार व मोटरसाइकिल की लूट

तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के बाबूपुर-जोंका मुख्य पथ पर गुरूवार को रामपुरा नदी के समीप फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दिनदहाड़े 70 हजार रुपया नगद, मोटरसाइकिल जेएच17जे/7405 व मोबाइल लूट लिया. भारत फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी के संगम मैनेजर सिंकदर साहा ने इसकी सूचना तीनपहाड़ पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 4:55 AM

तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के बाबूपुर-जोंका मुख्य पथ पर गुरूवार को रामपुरा नदी के समीप फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दिनदहाड़े 70 हजार रुपया नगद, मोटरसाइकिल जेएच17जे/7405 व मोबाइल लूट लिया. भारत फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी के संगम मैनेजर सिंकदर साहा ने इसकी सूचना तीनपहाड़ पुलिस पिकेट को दिया.

फाइनांस कंपनी के…
मैनेजर श्री साहा ने पिकेट को बताया कि वो जोंका ग्राम से मीटिंग कर तीनपहाड़ लौट रहे थे इसी क्रम में रामपुरा पुल के पास पूर्व से घात लगाये बैठे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर नगद राशि सहित मोबाइल व मोटरसाइकिल छीन लिया. छीनतई किये गये बाइक से ही अपराधी फरार हो गये. घटना पर त्वरित पहल करते तीनपहाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी गोपेश्वर मिश्रा ने अपराधियों की भागने की दिशा में दबिश किया तो जोंका गांव से पूर्व चिमनी भट्टा के समीप मोटरसाइकिल को छोड़ कर अपराधी भागने में सफल रहे.
कहते हैं प्रभारी थाना प्रभारी
प्रभारी थाना प्रभारी श्लोक सिंह ने कहा कि घटना में छीनतई के मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है. घटना के पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस सघन छापेमारी में जुटी है. जल्द ही मामला का उद्भेदन किया जायेगा.
दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मोटरसाइकिल बरामद