तीनपहाड़ के युवक को कालियाचक में बंधक

राजमहल/तीनपहाड़ : पैसा के लेनदेन में उत्पन्न विवाद में राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ निवासी एक युवक को पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक में बीते छह दिनों से बंधक बनाकर रखने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंधक बनाने वाले लोगों द्वारा परिजनों को राशि पहुंचाकर मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 4:54 AM

राजमहल/तीनपहाड़ : पैसा के लेनदेन में उत्पन्न विवाद में राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ निवासी एक युवक को पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक में बीते छह दिनों से बंधक बनाकर रखने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंधक बनाने वाले लोगों द्वारा परिजनों को राशि पहुंचाकर मुक्त कराने की बात कही जा रही है. परिजनों ने गुरुवार को राजमहल थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है. इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी श्लोक सिंह ने कहा कि मामला कालियाचक थाना का है. परिजन युवक द्वारा लिये गये कर्ज की राशि को देकर मुक्त कराने गये हैं.