मिर्जाचौकी में चार डेंगू पीड़ित मिले

भागलपुर में पीड़ितों का किया जा रहा इलाज, लोग भयभीत... मंडरो : मिर्जाचौकी के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों लोग डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से भयभीत हैं. बताया जा रहा है कि मिर्जाचौकी के चार लोग हरिहर प्रसाद साह, बबन यादव, पतरू सिंह व अशोक सिंह डेगू से पीड़ित हैं. इनका प्लेटलेट्स काफी कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:41 AM

भागलपुर में पीड़ितों का किया जा रहा इलाज, लोग भयभीत

मंडरो : मिर्जाचौकी के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों लोग डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से भयभीत हैं. बताया जा रहा है कि मिर्जाचौकी के चार लोग हरिहर प्रसाद साह, बबन यादव, पतरू सिंह व अशोक सिंह डेगू से पीड़ित हैं. इनका प्लेटलेट्स काफी कम पाया गया है और इनका इलाज भागलपुर में किया जा रहा है. हालांकि मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान का मानना है सतर्कता से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. बताया कि जब तक मरीज का एलिजाटेस्ट पॉजेटिव नहीं मिल जाता तब तक कुछ कहना मुश्किल है. प्लेटलेट घट जाने मात्र से मरीज को डेंगू नहीं हो सकता. क्योंकि प्लेटलेट मलेरिया, स्कीनडिजिज इत्यादी से भी होता है.
डेंगू के लक्षण
मरीज को जोड़ों में दर्द होना
शरीर के हिस्से से फट कर खून निकलना
सिर व आंखों में दर्द होना
भूख नहीं लगना इत्यादि.
बचाव के उपाय
घर के आसपास टायर, टीना या किसी बर्तन में पानी जमा न होने दें
फ्रिज व कूलर को हमेशा साफ रखें
मच्छरदानी का प्रयोग करें