राहत नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामा

विधायक को ढूंढ़ने पहुंच गयी परिसदन... डीसी ने दिया शीघ्र राहत सामग्री देने का आश्वासन साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के चानन गांव में राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच नहीं बंटने को लेकर मंगलवार को दर्जनों महिलाओं ने बोरियो विधायक ताला मरांडी को ढूंढ़ने परिसदन पहुंच गयी. पर उनके परिसदन में नहीं रहने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:02 AM

विधायक को ढूंढ़ने पहुंच गयी परिसदन

डीसी ने दिया शीघ्र राहत सामग्री देने का आश्वासन
साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के चानन गांव में राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच नहीं बंटने को लेकर मंगलवार को दर्जनों महिलाओं ने बोरियो विधायक ताला मरांडी को ढूंढ़ने परिसदन पहुंच गयी. पर उनके परिसदन में नहीं रहने के बाद उपायुक्त व बाद में राहत शिविर केंद्र जाकर हंगामा किया. रीता देवी, रेखा देवी, ज्योति देवी, राधा देवी ने बतायी कि गांव में पानी आया है. कई दिनों से परिवार व जान माल की रक्षा कर रहे हैं. लेकिन न ही मुखिया और न ही विधायक ध्यान दे रहे हैं. इधर डीसी ने हर संभव मदद करने की बात कही. विधायक ताला मरांडी ने बोरियो सीओ को रिपोर्ट कर राहत सामग्री अविलंब देने की बात कही. मौके पर दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.