जन समस्याओं की हुई सुनवाई

पतना : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पतना प्रखंड के अठगांवा गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बरहेट विधायक हेमलाल मुमरू ने शिरकत की. श्री मुमरू ने कहा कि जनता दरबार सुदूर क्षेत्र में लगाने का मुख्य उद्देश्य गरीब जनता को किसी भी कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 4:37 AM

पतना : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पतना प्रखंड के अठगांवा गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बरहेट विधायक हेमलाल मुमरू ने शिरकत की. श्री मुमरू ने कहा कि जनता दरबार सुदूर क्षेत्र में लगाने का मुख्य उद्देश्य गरीब जनता को किसी भी कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ है.

लोगों की जो भी समस्याएं है, उसे जनता दरबार में पहुंचे संबंधित पदाधिकारी को अवगत करायें. समस्याओं को जल्द सुलझाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता बिचौलियों से सावधान रहे. मौके पर विधायक श्री मुमरू ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 78 लोगों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 23, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में 425, विधवा पेंशन के 83, विकलांग पेंशन के 12, राज्य नि:शक्त पेंशन योजना में 520 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया.

वहीं मुख्यमंत्री लाडली योजना में 148 लाभुकों के बीच दस हजार रुपये का राष्ट्रीय बचत योजना पत्र दिया गया.

मौके पर डीडीसी मो इकबाल आलम अंसारी, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी विधान चंद्र चौधरी, एसडीपीओ विजय ए कुजुर, उप प्रमुख जाकिर शेख, बीडीओ मुकेश कुमार, थाना प्रभारी नारद पासवान, एएसआइ जितन तिग्गा, बीइइओ लाल बाबू सिंह, डॉ प्रवीण संथालिया के अलावा अन्य उपस्थित थे.