मॉडल कॉलेज राजमहल में छात्रों की कम उपस्थिति पर जतायी चिंता

80 प्रतिशत उपस्थिति वाले ही भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म : प्राचार्य

By ABDHESH SINGH | December 1, 2025 8:20 PM

राजमहल

मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज के विभिन्न सत्र 2022-26, 2023-27, 2024-28 तथा 2025-29 की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं. हाल ही में किये गये कक्षा निरीक्षण के दौरान कई कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत कम पायी गयी, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. प्राचार्य डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि नियमित उपस्थिति विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति के लिए अनिवार्य है. विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कम से कम 80 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है. अतः केवल वही छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने के पात्र होंगे, जिनकी उपस्थिति निर्धारित सीमा के अनुरूप होगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे समय-सारणी के अनुसार नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहें और कॉलेज की शैक्षणिक अनुशासन व्यवस्था का पालन करें. अनावश्यक अनुपस्थिति को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा. प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपनी-अपनी कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के प्रति सतर्क एवं उत्तरदायी रहें. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है