साहिबगंज पहुंचे एआईसीसी के पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु

संगठन सृजन अभियान और जिला अध्यक्ष चयन को लेकर 8 दिन का प्रवास

By ABDHESH SINGH | September 4, 2025 8:50 PM

साहिबगंज

संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत साहिबगंज ज़िले में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा एवं नये जिला अध्यक्ष के चयन हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु गुरुवार देर शाम साहिबगंज पहुंचे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह ख़ान ने जानकारी दी कि टोकिया प्रभु आगामी आठ दिनों तक जिले में प्रवास कर संगठन सृजन से संबंधित सभी गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे. अपने प्रवास के दौरान वे जिले के सभी प्रखंडों का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे और जिला अध्यक्ष पद के लिए नामों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपेंगे. शुक्रवार को छोटा पंचगढ़ स्थित स्वयंवर वैंक्वेट हॉल में जिला अध्यक्ष पद को लेकर नामों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में दीपिका सिंह पांडेय, शमशेर सिंह एवं मणिशंकर के शामिल होने की संभावना है. टोकिया प्रभु के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुटे हैं. बैठक एवं तैयारियों में मुर्शाद अली, बासुकीनाथ यादव, मो. कलीमुद्दीन, शशांक शेखर गुहा, सरफराज आलम, नदीम इक़बाल, अली कुरैशी, सतीश पासवान, निरंजन रॉय, दिनेश सिंह, मो. शाहबाज अंसारी, सोनू ओझा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है