14 मई से रेवेन्यू कैंप प्रखंडों में : एसडीओ

साहिबगंज : साहिबगंज अनुमंडल क्षेत्र के रेवेन्यू विवाद का निबटारा करने के लिए 14 मई से प्रखंडों में कैम्प कोर्ट लगाकर किया जायेगा. इसकी जानकारी सदर एसडीओ मृत्युंजय बरनवाल ने दी. उन्होंने बताया कि रेवेन्यू वाद की संख्या अधिक हो गया है. जिसका त्वरित निबटारा करने के लिए कैंप कोर्ट करना जरूरी है. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 4:42 AM

साहिबगंज : साहिबगंज अनुमंडल क्षेत्र के रेवेन्यू विवाद का निबटारा करने के लिए 14 मई से प्रखंडों में कैम्प कोर्ट लगाकर किया जायेगा. इसकी जानकारी सदर एसडीओ मृत्युंजय बरनवाल ने दी. उन्होंने बताया कि रेवेन्यू वाद की संख्या अधिक हो गया है. जिसका त्वरित निबटारा करने के लिए कैंप कोर्ट करना जरूरी है. इसको लेकर कैंप कोर्ट का कार्यक्रम तय कर लिया है. जिसमें 14 मई को बोरियो प्रखंड परिसर में 12 बजे से 2 बजे तक रेवेन्यू कोर्ट का आयोजन किया जायेगा.

जबकि 2:30 से 5:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन होगा. कैंप कोर्ट में जमीन संबंधी विवाद, प्रधानी पट्टा का विवाद या रेवेन्यू से जुड़े मामलों का सुनवाई कर त्वरित समाधान किया जायेगा. जबकि जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों की सुनवाई की जायेगी. जिसमें पेयजल संकट, सड़क, नाला, डोभा, तालाब, कृषि व रोजगार संबंधी मामलों की सुनवाई व निबटारा होगा. इसी प्रकार का कैंप कोर्ट 20 मई को बरहेट प्रखंड में और 28 मई को मंडरो प्रखंड में आयोजित किया जायेगा. इसके बाद भी मामला शेष रह जाते हैं तो फिर बाद में भी कैंप कोर्ट हो सकता है.