एसडीओ ने किया खनन चेकनाका का निरीक्षण

मंडरो : झारखंड एवं बिहार की सीमा में स्थित खनन चेक नाका का निरीक्षण बुधवार को साहिबगंज एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल एवं जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने किया. खनन चेक नाका पर स्टोन चिप्स ले जा रहे ट्रकों के चालान की जांच कर रहे कर्मी अब सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होगा. निगरानी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 5:12 AM

मंडरो : झारखंड एवं बिहार की सीमा में स्थित खनन चेक नाका का निरीक्षण बुधवार को साहिबगंज एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल एवं जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने किया. खनन चेक नाका पर स्टोन चिप्स ले जा रहे ट्रकों के चालान की जांच कर रहे कर्मी अब सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होगा. निगरानी के लिए खनन चेक नाका पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जो ट्रकों के ओवर लोडिंग सहित हर बिंदु पर निगरानी रखेगी. यह जानकारी एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल ने दी.