????? ???? ??? ??? ???? ??? 12 ???? ????? ?????? ???????, ???? ?? ????????? ??? ??????

इलामी गांव में हुई घटना में 12 अन्य बच्चे पहुंचे अस्पताल, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश 24 दिसंबरफोटो संख्या- 25 व 26 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-घटना स्थल पर बना गड्ढा व जमे लोग. नगर प्रतिनिधि पाकुड़- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव स्थित पूर्वी टोला में एनटीपीसी फरक्का के हाई टेंशन तार से हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:38 PM

इलामी गांव में हुई घटना में 12 अन्य बच्चे पहुंचे अस्पताल, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश 24 दिसंबरफोटो संख्या- 25 व 26 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-घटना स्थल पर बना गड्ढा व जमे लोग. नगर प्रतिनिधि पाकुड़- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव स्थित पूर्वी टोला में एनटीपीसी फरक्का के हाई टेंशन तार से हुए स्पार्क व चिंगारी के चपेट में आने से कुल 10 झुलस गये. वहीं गुरूवार को 13 अन्य बच्चों के आंख में सूजन को लेकर अस्पताल में भरती कराया गया है. नेत्र इकाई के चिकित्सक डॉ सीपी सिन्हा ने सभी बच्चों को नेत्र जांच व दवा देकर वापस भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम इलामी स्थित पूर्वी टोला मैदान में दर्जनों बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दौरान बच्चों द्वारा कैसेट के रील में पत्थर बांध कर एनटीपीसी फरक्का द्वारा गांव के उपर से लगभग 4 लाख हाइटेंशन तार में फेंके जाने से तार में स्पार्क हुआ था. जिससे निकली चिंगारी के चपेट में आने से कुल 22 बच्चे प्रभावित हुए थे. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चिंगारी इतना तेज था कि एक किलोमीटर तक के क्षेत्र के लोगों को चिंगारी के साथ धमाका की आवाज सुनाई दी थी. जहां घटना हुई वहां लगभग 1 फीट का गड्ढा बन गया. वहीं सात बच्चों को बेहतर इलाज के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पश्चिम बंगाल के बहरमपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. जिसमें तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं उक्त घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बच्चों को मुआवजा देने की मांग की है. आज 12 बच्चे पहुंचे सदर अस्पतालइलामी गांव में हुए एनटीपीसी फरक्का के हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी के चपेट में आये 12 बच्चे सदर अस्पताल स्थित नेत्र इकाई में आंख में सूजन की जांच कराने पहुंचे. जिसमें अजमल हुसैन 08 वर्ष, नयनतारा 02 वर्ष, नाजीरूद्दीन 07 वर्ष, हबीबुल्ला 08, समीउल 08, मजिबुल 10, सफीउल 10, हजरत अली 09, अलीमुद्दीन 10, अली हुसैन 10, इसराफिल 08, हजरत शेख 08, अब्दुल रहीम 07 शामिल हैं. क्या कहते हैं ग्रामीणफोटो संख्या-27-सिराजुद्दीन शेखग्रामीण सिराजुद्दीन शेख ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई है. प्रशासन को पहल कर एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा दिलाना चाहिए. फोटो संख्या-28-मकसूद आलमप्रशासन को त्वरित कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो. फोटो संख्या-29-रेजाउल शेखरेजाउल शेख ने कहा कि घनी आबादी के ऊपर से हाइटेंशन तार ले जाना सरासर गलत है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.फोटो संख्या-30-तनवीर आलमपुलिस प्रशासन को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन से वार्ता कर गांव के बीचों-बीच जाली लगवाना चाहिए.