12 नवंबर को 6650 लाभुकों का कराया जायेगा गृह प्रवेश : डीसी
राज्य स्थापना दिवस समारोह पर जिले में भी कई कार्यक्रम का आयोजन होगा.
साहिबगंज. राज्य स्थापना दिवस समारोह पर जिले में भी कई कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके तहत जिले में 12 नवंबर को 6650 लोगों का गृह प्रवेश कराया जायेगा. यह बातें डीसी हेमंत सती ने कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत आवास योजना के तहत अबुआ आवास योजना में 4000, पीएम जनमन आवास योजना में 1850 व प्रधानमंत्री आवास योजना में 800 ग्रामीण अंतर्गत लाभुकों गृह प्रवेश करने के लिए मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 12 नवंबर से किया जाना है. ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत आवास योजना यथा अबुआ आवास योजना, पीएम जनमन आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत लाभुकों का गृह कार्यक्रम 12नवंबर तक प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में कराने का निर्णय लिया गया है. प्रखंड – एएवाइ- पीएम जनमन- पीएमएवाइ-जी-कुल बरहेट – 700- 700- 205- 1605 बरहरवा- 600- 10- 80- 690 बोरियो- 350- 300- 50- 700 मंडरो- 200- 200- 100- 500 पतना- 325- 300- 75- 700 राजमहल- 700- 15- 50- 765 साहिबगंज- 100- 00- 125- 225 तालझारी – 325- 325- 40- 690 उधवा- 700- 00- 75- 775 कुल – 4000- 1850- 800- 6650
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
