केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव आज
साहिबगंज : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का सत्र 2014-17 का चुनाव बुधवार को शहर के बंगाली टोला राबटर्र्सन क्लब में होगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य चुनाव प्रभारी निर्मल नितिन, सहयोगी चुनाव प्रभारी जावेद हसन व प्रमोद केजरीवाल बनाये गये हैं.... मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी सुमन […]
साहिबगंज : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का सत्र 2014-17 का चुनाव बुधवार को शहर के बंगाली टोला राबटर्र्सन क्लब में होगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य चुनाव प्रभारी निर्मल नितिन, सहयोगी चुनाव प्रभारी जावेद हसन व प्रमोद केजरीवाल बनाये गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी सुमन कुमार बरहरवा व हासिम परवेज साहिबगंज एवं सचिव पद पर रंजीत कुमार व अनुप कुमार के बीच सीधी टक्कर है. ज्ञात हो कि उपाध्यक्ष मे दिलीप प्रसाद, संगठन सचिव मे प्रदीप अग्रवाल, संयुक्त सचिव पर राजा नजीर, कोषाध्यक्ष रतन अग्रवाल पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं.
मंगलवार को जिला मुख्यालय के 60 दवा दुकानों में दोनों पद के चारों प्रत्याशी अपने अपने समर्थक के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर चुनाव प्रचार किया. ज्ञात हो कि रंजीत कुमार इससे पहले सचिव पद पर थे. अपनी सीट बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. जबकि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुमन कुमार, हासिम परवेज व सचिव पद के अनुप कुमार सभी दुकानों में जा-जाकर अपने पक्ष मे मत करने की अपील की.
जिससे की स्वच्छ वातावरण में दवा विक्रेता के समस्याओं को उठाया जा सके. चुनाव प्रभारी निर्मल नितिन के अनुसार इस चुनाव में मतदान दोपहर एक से तीन बजे तक एवं मतगणना चार बजे व रिजल्ट प्रकाशन 4:30 बजे होगा. इस चुनाव में 213 मतदाता भाग लेंगे.
