????? ?? ????? ???? ???? ??????

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान 09 दिसंबर फोटो संख्या- 11 व 12 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- हिरणपुर व महेशपुर में वाहन जांच करते पुलिस प्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर बुधवार को हिरणपुर व महेशपुर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. हिरणपुर थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:18 PM

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान 09 दिसंबर फोटो संख्या- 11 व 12 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- हिरणपुर व महेशपुर में वाहन जांच करते पुलिस प्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर बुधवार को हिरणपुर व महेशपुर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. हिरणपुर थाना के एएसआइ विपीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने दो व चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजातों की जांच की. साथ ही वाहनों के डिक्की की भी तलाशी ली. महेशपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रमुख जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह ने किया. सअनि कैलाश यादव व पुलिस बल ने वाहनो के आवश्यक कागजातों की जांच की.