???? ???? ?? ??? ???? ????

बिना चलान के चार ट्रक जब्त प्रतिनिधि, बरहरवा/पतनाजिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने बुधवार को बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ पर स्टोन चिप्स से लदे तीन ट्रक को जब्त किया है. बरहरवा से स्टोन चिप्स लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 51 बी 4217, एनएल 08 ए 8528 व डब्ल्यूबी 65 बी 5474 के ड्राइवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:18 PM

बिना चलान के चार ट्रक जब्त प्रतिनिधि, बरहरवा/पतनाजिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने बुधवार को बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ पर स्टोन चिप्स से लदे तीन ट्रक को जब्त किया है. बरहरवा से स्टोन चिप्स लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 51 बी 4217, एनएल 08 ए 8528 व डब्ल्यूबी 65 बी 5474 के ड्राइवर से माइनिंग चलान मांगा गया. चालक के पास चलान नहीं था. इस कारण ट्रक को जब्त कर लिया गया. डीएमओ ने बताया कि जब्त किये गये ट्रक को बरहरवा थाना में रखा गया है. फाइन जमा करने बाद ही छोड़ा जायेगा. वहीं दूसरी ओर रांगा थाना क्षेत्र के गुमानी नदी से बालू का उठाव कर रहे ट्रक संख्या डब्ल्यू 65 ए 8003 के पास माइनिंग चलान नहीं होने के कारण जब्त लिया गया.